आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। गुरुवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर स्वारघाट के अपर आरटीओ बैरियर के समीप बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने बरमाणा के 30 वर्षीय युवक को 100.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। स्वारघाट में नशा तस्करों से अब तक पकड़ी चिट्टे की यह सबसे बड़ी खेप है।
आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ काकू गांव लगट बरमाणा के रूप में हुई है। यहां बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जब एसआईयू की टीम स्वारघाट में गश्त पर थी, तो बिलासपुर की तरफ पैदल जा रहा अजय कुमार एसआईयू टीम को देखकर घबरा गया और भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 100.12 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई।