आवाज़ ए हिमाचल
17 नवंबर। स्वारघाट से करीब एक किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली 205 पर काली माता मन्दिर के समीप तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकराने के बाद ढांक से टकराकर रुक गई। गनीमत की बात यह है कि कार क्रैश बैरियर से टकराने के बाद ढांक की तरफ घूम गई
अन्यथा कोई बड़ा हादसा घट सकता था। कार में दिल्ली निवासी एक परिवार के पति-पत्नी और 2 बच्चे सहित चार लोग सवार थे। कार सवार 6 वर्षीय बच्चे के सिर पर गहरी चोट आई है, जबकि अन्य सवार सुरक्षित हैं। बच्चे को सीएचसी स्वारघाट के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ रैफर कर दिया गया।