आवाज ए हिमाचल
18 जून। जिला बिलासपुर के स्वारघाट के पास शरनी गांव के पास जंगल में चीते के दो शावको के शव मिले हैं। यह दोनों शावक नर और मादा का जोड़ा है। रेंज ऑफिस में इन दोनों शावकों का पोस्टमार्टम किया गया। इस तरह चीते के दो शावकों के जोड़े का मृत अवस्था में मिलना चिंता की बात है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह पता चल पाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई है। वन विभाग के अनुसार शावकों की आयु एक से डेढ़ महीना की है। उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। घाटेवाल बीट के वनरक्षक ने चौकी प्रभारी को एक लिखित शिकायत दी है। जिस पर चौकी प्रभारी, वन विभाग की टीम व पशु चिकित्सक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।