स्वारघाट में खुला श्री राम प्रिंटिंग प्रेस,फ्री में छपेंगे गरीब कन्याओं की शादी के निमंत्रण कार्ड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

     अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
28 जनवरी।श्री राम प्रिंटिंग प्रेस की मालिक मोनिका राजपूत ने बताया कि उनके प्रिंटिंग प्रैस में गरीब कन्याओं की शादी के लिए छपने वाले निमंत्रण कार्ड का कोई शुल्क नहीं लगेगा।इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों में बनने वाले फ्लेक्स का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बीते रोज स्वारघाट में श्री राम प्रिंटिंग प्रेस का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में स्वाहण वार्ड से नवनिवार्चित जिला पार्षद सरदार मान सिंह धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने रिवन काटकर प्रिन्टिंग प्रेस का शुभारम्भ किया। जिला पार्षद सरदार मान सिंह ने श्री राम प्रिंटिंग प्रेस की टीम को शुभकामनाएं दी। इनके साथ बाल कृष्ण ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत कुटेहला ने विषेश अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री राम प्रिंटिंग प्रेस स्वारघाट की संचालिका मोनिका राजपूत ने बताया कि स्वारघाट क्षेत्र में बेहतर प्रिंटिंग प्रेस न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता था। लोगों को अपना काम करवाने के लिए या तो बिलासपुर आना पड़ता था या फिर आनंदपुर साहिब, नंगल या चंडीगढ़ जाना पड़ता था जिससे उनके धन और समय दोनों की बर्बादी होती थी। मोनिका राजपूत ने बताया कि अब स्वारघाट में उपभोक्ताओं को प्रिंटिंग प्रेस से सबंधित कोई भी कार्य जैसे शादी के कार्ड, फ्लेक्स, बेल्ट पेपर, बिल बुक, स्टेम्प, केलेन्डर,टी- शर्ट नाम प्रिंटिंग, स्टीकर ,विजिटिंग कार्ड प्रिंटिंग, डायरी, प्रिंटिंग पेन की सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सोहन लाल गोगीप्रधान ग्राम पंचायत मंझेड़, रामपाल उपप्रधान ग्राम पंचायत मंझेड, रंगी राम बीडीसी ग्राम पंचायत कुटेहला मझेड, निर्मल सिंह, रोहित ठाकुर उपप्रधान कुटेहला पंचायत, प्रधान युवक मंडल मझेड, तारा चंद पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत जुखाडी, श्याम लाल प्रबंघक हनुमत जिम स्वारघाट, कमल देव प्रबंधक बाइट इंस्टीट्यूट जामली, रीना ठाकुर मंच संचालक जामली, रामपाल चैधरी (बेहल) तिलक राज समाजसेवी स्वारघाट, देश राज मिन्हास सलाहकार युवक मंडल काथला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *