आवाज़ ए हिमाचल
06 सितम्बर । प्रदेश की स्वां नदी में अवैध खनन अब राजनीतिक भी मुद्दा रहती है। विधानसभा में स्वां को लेकर खासी चर्चा हुई और अवैध खनन पर बवाल मचा। ऐसे में सरकार ने इसकी वास्तविक स्थिति को जांचने के लिए विशेषज्ञों को वहां भेजा था जिनकी रिपोर्ट दो सप्ताह में आएगी। दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट ये टीम सरकार को सौंपेगी लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कमेटी ने हिमाचल में कुछ स्थानों पर अनियमितताएं देखी हैं।
कमेटी ने कुछ ऐसे स्थान देखे हैं जहां पर खनन पट्टाधारक नियमों के तहत खनिज दोहन का काम नहीं कर रहे बल्कि अवैज्ञानिक रूप से खनन हो रहा है। जितना हल्ला यहां पर मचाया जाता है उतना कुछ नहीं निकला है। बताया जाता है कि जिस तरह से इस मुद्दे पर राजनीति होती है और कहा जाता है कि स्वां का सीना छलनी कर दिया गया है।
वहां पर अवैध खनन हो रहा है ऐसी बातों पर इस कमेटी ने पूरा ध्यान दिया है। पंजाब की ओर जाने वाली स्वां का वहां पर ज्यादा बुरा हाल बताया जाता है। इसकी मुंह बोलती तस्वीरें भी ये अधिकारी लेकर आए हैं जो सरकार को वहां की स्थिति बताएंगे वहीं हिमाचल के हालात की भी जानकारी देंगे।