आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
20 मार्च।शिमला में स्वर्ण समाज के दो नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए है।राजगढ़ में स्वर्ण समाज के लोगों रोष रैली निकाल विधायक के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया।इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारीबाजी की गई।स्वर्ण समाज के लोगों द्वारा चक्का जाम भी किया गया। रैली एसडीएम कार्यलय राजगढ़ से नया बस स्टैड ,पुराना बस स्टैड पुलिस थाना होते हुए विधायक के आवास तक पंहुची। स्वर्ण समाज के लोगों का कहना था कि उनके नेताओ को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, अन्यथा स्वर्ण समाज के लोगों को जेल भरो आंदोलन आरंभ करना पडेगा।
उधर विधायक रीना कश्यप ने स्वर्ण समाज के लोगों को आश्वासन दिया वे इस मामले के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेगी और स्वर्ण समाज के लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग करेगी उसके बाद स्वर्ण समाज के लोगो ने अपना विरोध प्रर्दशन समाप्त कर दिया ।
उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार स्वर्ण समाज के लोगों ने आज अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध मे राजगढ थाना व विधायक के घर के सामने विरोध प्रर्दशन किया जिसको पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करवा दिया है।