आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन न होने पर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने चेयरमैन भूपिंदर ठाकुर के नेतृत्व में ऊना में जोरदार प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान मंच के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द आयोग गठित करने की मांग उठाई। स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे,
कार्यकर्ता पुराना बस स्टैंड पर सड़क पर बैठ गए तथा चक्का जाम कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के परिसर में रौष व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और डीसी ऊना के माध्यम से सीएम को मांगपत्र सौंपा।