आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत परवाणू के कई क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इस पुरे सफाई अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद परवाणू, परवाणू उद्योग संघ व समाजसेवी संगठनों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। यह सफाई अभियान परवाणू नगर के 13 चिन्हित स्थानों पर किया गया, जिसमें परवाणू बेरियर से ईएसआई गेट, एचपीएमसी से ऐसटीपी साइट, समतल फैक्टरी के साथ नाला रुट जोन, ईएसआई गेट से गेब्रियल रोड़, सेक्टर-1 से महाले, कसौली चौक से टाफे गेट, सेक्टर-2 का एरिया, टफे गेट से बीसीआई बेरिंग, बीसीआई बेरिंग से धग्गड़ मार्केट, नारियल औद्योगिक एरिया व सेक्टर-5 एरिया में परवाणू के सभी विभागों, औद्योगिक इकाइयों व समाजसेवी संगठनों ने मिलकर इस सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।
इस पर समाज सेवी सोहन राजपूत ने कहा की सेक्टर-5 में स्थित सुखना नाले में बहुत सा कचरा फेंका गया था और इस नाले में कुड़े के ढेर लगने शुरू हो गए थे। सोहन राजपूत ने परवाणू प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद् व अभियान में मौजूद सभी औद्योगिक इकाइयों का धन्यवाद किया और इस दौरान सभी ने सफाई व्यवस्था बनाये रखने का संकल्प भी लिया। प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ प्रदीप मोदगिल ने कहा की शनिवार को हमारे द्वारा सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए परवाणू की सभी औद्योगिक इकाइयों व समाजसेवी संगठनों को अभियान में जुड़ने का आह्वाहन किया गया। जिसमे परवाणू उद्योग संघ व कई औद्योगिक इकाइयों साथ में समाज सेवी संगठनो ने इस कार्य में अपने श्रम की आहुति डाल कर अभियान सफल बनाया । प्रदीप मोदगिल ने बताया की हमारे द्वारा परवाणू के लगभग 13 क्षेत्रों को चुना गया था।