आवाज ए हिमाचल
कांगड़ा। जन शिक्षण संस्थान कांगड़ा में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा पहले दिन श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया।
जन शिक्षण संस्थान कांगड़ा में कौशल विकास और उधम शीलता मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्रोफेसर डॉक्टर सतीश ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि को जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दुष्यंत कायस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता विषय पर व्याख्यान एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। समारोह का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जन शिक्षण संस्थान कांगड़ा के प्राध्यापकों ओर विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान कर खूब पसीना बहाया। हाथ में फावड़ा व तगाड़ लेकर विद्यार्थी सफाई में जुटे तो दृश्य देखते ही बन रहा था। जन शिक्षण संस्थान परिसर में अवांछित जंगली घास आदि का उन्मूलन किया गया। देखते ही देखते संस्थान में चारों तरफ फैली गंदगी गायब हो गई।
स्वच्छता अभियान के तहत फैली पन्नी व कूड़ा को उठाकर विद्यार्थियों ने कूड़ेदान में डाल दिया। स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन व चारों तरफ का वातावरण शुद्ध रहे। जिस स्थान पर साफ-सफाई बनी रहती है वहां के लोग कम बीमार पड़ते हैं। उन्होंने ने बताया कि गंदगी मुक्त वातावरण किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छता से ही स्वस्थ शरीर होना संभव है।
‘स्वभाव स्वच्छ, संस्कार स्वच्छ’ थीम पर आयोजित अभियान देशवासियों को स्वच्छ भारत के सपने साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगा। इस सारे कार्यक्रम अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पंकज धीमान ने की।