शाहपुर, 29 जनवरी
स्वच्छता दिवस 2026 के अवसर पर भनाला गांव में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी सेंटर (एटीसी) शाहपुर एवं बीडीओ कार्यालय शाहपुर द्वारा स्थानीय पंचायत और स्कूल के सहयोग से संयुक्त रूप से चलाया गया। अभियान के तहत गांव के तालाब तथा आसपास के क्षेत्र की व्यापक सफाई की गई।
सफाई अभियान में स्कूल के इको क्लब, अध्यापकगण, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। एटीसी की प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुनंदा पठानिया, रवि शर्मा तथा राजकीय उच्च विद्यालय भनाला के मुख्याध्यापक की अगुवाई में अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
अभियान में राजकीय उच्च विद्यालय भनाला के विद्यार्थियों की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया और ग्रामीणों के साथ मिलकर जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. सुनंदा पठानिया ने कहा कि जल स्रोतों की स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों और युवाओं की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छ गांव और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है।
स्थानीय लोगों ने बीडीओ कार्यालय शाहपुर और एटीसी के इस संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सहयोग देने का भरोसा जताया। इस दौरान एटीसी से रीनू जसवाल और सुमन ने भी श्रमदान कर अभियान में योगदान दिया।