आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
03 सितम्बर । नूरपुर की पंचायत सिम्बली के वार्ड तीन में 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उसके तीन बेटे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।तीनो बेटों के पास एक एक कमरा है।बेटे दिहाड़ीदार है और बड़ी मुश्किल के साथ अपने परिवार का लालन पोषण कर रहे हैं।बुजुर्ग माता को मजबूरन स्लेटनुमा रसोई में छोटे छोटे बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है,लेकिन अब स्लेटनुमा रसोई टूटने की कगार पर है और कभी भी गिर सकती है।

बारिश के समय बारिश का पानी रसोई के अंदर टपकता है, जिससे बुजुर्ग महिला को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। तीनों बेटो के पास एक एक कमरा होने की बजह से उन्हें स्लेटनुमा रसोई में ही रहना पड़ रहा है। परिवार ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित रेशमा देवी ने कहा कि हमारा तीन लोगों का परिवार एक ही रसोई घर में खाना बनाते हैं तथा उनकी मेरी सासु माता वहीं पर सोती हैं। तीनों भाइयों के पास एक-एक कमरा है,जिसमें बड़ी मुश्किल के साथ रह रहे हैं।

रेशमा ने सरकार से आग्रह किया है कि उनके घर का जायजा लेकर मदद करें। ठेहड-सिम्बली पंचायत समिति सदस्य रोजी जम्वाल ने कहा कि इनका तीन भाईयों का परिवार है। तीनों भाइयों की एक ही रसोई है। यहां बारी बारी से खाना बनाते हैं।उसी रसोई में इनकी बुजुर्ग माता और बच्चे रहने पर मजबूर है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि इस परिवार की मदद की जाए, ताकि यह लोग भी एक आम लोगों की तरह रह सके।