आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । अर्जेंटीना के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक वी अथवा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का एक डोज भी 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में मृत्यु दर को 70-80 फीसदी तक कम कर देता है। 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के रोगियों को दिए जाने वाले वैक्सीन डोज की क्षमता के आकलन में यह तथ्य सामने आया है।
इन टीकों की दो खुराक से मृत्युदर 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है। विश्वभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच संक्रमितों की संख्या 18 करोड़ से अधिक हो गई है और 39.09 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।