आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला।
11 अप्रैल। स्तोवरी मेले में इस बार हिमाचली तड़का लगेगा। यानि की यहां पर आयोजित हाेने वाले मेले में पहाड़ी कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। स्तोवरी मेला कमेटी की बैठक प्रधान करनैल सिंह की अध्यक्षता में डल लेक में सम्पन हुई। इस अवसर पर करनैल सिंह ने बताया कि बैठक में सभी कमेटी सदस्यों से विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से पूजा-अर्चना के बाद छड़ी यात्रा निकाली जाएगी और शाम 6 बजे के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमारे हिमाचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या 10 बजे तक ही करवाई जाएगी। उसके बाद 24 अप्रैल को 2 बजे से कुश्ती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नामी पहलवान कुश्ती में अपना दम खम दिखाएंगे।
करनैल सिंह ने बताया कि मेले को नशा मुक्त किया जाएगा। जो भी व्यकि नशीला पदार्थ बेचता पकड़ा जाता है तो उसे तुरत मेले से बाहर निकाल दिया जाएगा।
बैठक में प्रधान करनैल सिंह के साथ उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, सचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष देश राज अत्रि, सह सचिव सुरेंद्र कुमार, सदस्य सूरज, अजित, अशोक, लव, मदन, हंसराज, हरि, महाजन, चुनी लाल, ओंकार, कुलदीप, महिंद, रोहित (कोका) रिंकू, राकेश, राहुल, विष्ण दास, अजय, अरविंद, सचिन, सीता राम, सुनका दाई आदि सदस्य उपस्थित रहे।