आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। ग्राम पंचायत जानियानकड़ में लगाए जा रहे स्टोन क्रशर का ग्रामीणों ने विरोध किया है। रविवार को पंचायत प्रधान चंदू लाल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन काजल को मांगपत्र सौंपकर स्टोन क्रशर की परमिशन को शीघ्र निरस्त करवाने की मांग की।
प्रधान चंदू लाल ने कहा कि स्टोन क्रशर लगने से गांव की उपजाऊ जमीन को खतरा उत्पन्न हो गया है। अगर प्रशासन ने स्टोन क्रशर लगाने पर रोक नहीं लगाई तो वह पंचायत की तरफ से अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। विधायक पवन काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाएंगे।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि रूमेल सिंह, सरूप सिंह, अमर सिंह, हाकम सिंह, विक्रांत, मनोज, संजय, विनय, देशराज, बच्चन सिंह, कुलतार सिंह, मदन लाल उपस्थित रहे।