स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 के 16 पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

10 मई।हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 के 16 पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न विभागों को 16 स्टेनो टाइपिस्ट मिल गए हैं। इन पदों के लिए आयोग के पास 4,999 आवेदन आए थे। इनमें से 4,587 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 25 जुलाई 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 1,571 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 3,016 ने परीक्षा नहीं दी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की टंकण एवं शॉर्ट हैंड परीक्षा 30 नवंबर से चार दिसंबर 2021 तक आयोग के कार्यालय में हुई।


इनमें भी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दो अप्रैल को मूल्यांकन परीक्षा के लिए आयोग के कार्यालय बुलाया गया। 16 अभ्यर्थी रोल नंबर 870000031, 87001917, 87002694, 87002807, 87002879, 87002926, 87003023, 87003074, 87003132, 87003244, 87003587, 87003733, 87003774, 87003950, 87004449 और 87004575 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के विभाग भी उनके रोल नंबर के आगे दर्शाए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *