स्टेट एडवाईजरी बोर्ड ऑफ योग एंड नेचरोपैथी के सदस्य बने श्रीनिवास मूर्ति व मिनााक्षी सूद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

21 नवंबर।हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में योग के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने स्टेट एडवाईजरी बोर्ड ऑफ योग एंड नेचरोपैथी का गठन किया है ।खास बात यह है कि योग बोर्ड में विभिन्न सामाजिक एवं अध्यात्मिक संस्थाओं के प्रदेश पदाधिकारियों को अधिमान दिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में योग को हर घर तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। हरियाण सरकार ने पहले से ही योग आयोग का गठन करके पंचायत स्तर पर योग शिक्षक तैयार करने का लक्ष्य रखा है तथा उसी तर्ज पर हिमाचल में भी अब शारीरिक एवं योग शिक्षकों के दिन बदलने वाले हैं तथा पंचायत स्तर पर योग शिक्षक तैयार करने के मकसद से ही योग बोर्ड का गठन हुआ है। स्टेट एडवाईजरी बोर्ड ऑफ योग एंड नेचरोपैथी में राज्य सरकार के पदाधिकारियों सहित छह अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मनोनित किए गए हैं, जिसमें योग भारती हिमाचल के संस्थापक एवं वरिष्ठ प्रचाारक श्रीनिवास मूर्ति तथा योग भारती हिमाचल की राज्य अध्यक्षा मिनााक्षी सूद को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि श्रीनिवास मूर्ति का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में 40 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है तथा पूर्व में एस व्यासा विश्वविद्यालय बैंगलूरू में मधुमेह मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक रह चुके हैं।वर्तमान में सोलन के नजदीक गण की सेर में 11 एकड़ जमीन पर विशाल योगाश्रम, 2 बडे क्रिड़ा मैदान, गौ संवर्धन एवं अनुसंधान केन्द्र, जडी बुटी उद्यान केन्द्र तथा भारत माता मंदिर का निर्माण कार्य इन्हीं की देखरेख में चल रहा है,जहां पर योग एवं नेचरोपैथी की व्यवहारिक पढाई के साथ साथ सर्टिफिकेट कोर्सेज भी चलाये जा रहे हैं । वहीं राज्य अध्यक्षा मिनाक्षी सूद शिक्षाविद हैं तथा वर्तमान में भारत स्काउट्स एंड गाईड्स की स्टेट ज्वांईट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं । योग भारती हिमाचल द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक विभिन्न योग की ऑन लाईन तथा आफलाईन कक्षाएं चलाई जा रही हैं जिनमें निरंतर हर रविवार सुबह 6 बजे से 7ः30 बजे तक अलग- अलग विशेषज्ञों द्वारा योग अभ्यास करवाया जाता है तथा प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रहने की विधायें बताई जाती हैं । इस प्रकार अप्रैल से सितंबर तक लगभग दो हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं । अभी तक 180 से अधिक स्थानों पर योग की नियमित कक्षायें चल रही हैं तथा मार्च महीने तक योग भारती द्वारा पूरे हिमाचल में 250 योग कक्षायें खडी करने का लक्ष्य रखा गया है । योग बोर्ड के सदस्य मनोनीत होने पर योग भारती हिमाचल के सभी सदस्यों में उत्साह के साथ एक नई उर्जा संचार हुआ है तथा उन्होंने संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति, अध्यक्षा मिनाक्षी सूद को शुभकामनायें देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल का आभार प्रकट किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *