58 करोड़ कैश व 32 किलो सोना बरामद
आवाज़ ए हिमाचल
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। बता दें कि आयकर विभाग ने डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की।
महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की। लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। pic.twitter.com/1NlKdG0PxF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
बता दें कि आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने ये कार्रवाई की और राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हुए और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। कैश को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक जालना के स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में ले जाकर गिना गया।