आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । विश्व बैंक के सौजन्य से चलने वाले इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के लिए 650 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। देश के छह राज्यों में चलने वाले स्टार्स प्रोजेक्ट का हिमाचल के लिए शुभारंभ बीते दिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने धर्मशाला में किया। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर परामर्श कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत को विश्वगुरु के सिंहासन पर विराजमान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्टार्स प्रोजेक्ट विश्व बैंक के सौजन्य से भारत सरकार द्वारा देश के छह राज्यों में चलाया जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, और राजस्थान हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को शुरुआती शिक्षा और मजबूत अधिगम तथा आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति के ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए स्टार प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को 650 करोड़ रुपए प्राप्त होंगें। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पांच वर्ष तक कार्य करेगा।