आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। स्कूल मुखियों की नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा तकनीकी सम्वर्धन हेतु पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला डाइट कांगडा के सौजन्य से खनियारा मौहली स्थित होटल मानूनी में 30 जनवरी से शुरू हुईं है। इस कार्यशाला के समन्वयक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यशाला में जिला सोलन, चंबा तथा कांगडा के 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों मे प्रिंसिपल, हेडमास्टर, सीएचटी, तथा वीआरसी शामिल हैं।
कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य नोडल अधिकारी सुनील शर्मा तथा जिला शिमला के समग्र परियोजना अधिकारी जयदेव नेगी ने किया। ये प्रशिक्षण शिक्षा तकनीकी को लेकर डिजिटल तथा टीचिंग लर्निंग की विभिन्न विधाओं पर आधारित है।