स्कूल बंद करने पर अब एसडीएम लेंगे फैसला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति सामान्य नहीं होगी, वहां स्थानीय एसडीएम व जिला उपनिदेशक शिक्षा अपने स्तर पर स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। ये अधिकारी अपने यहां मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से भी फैसला ले सकेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी और निजी स्कूल मॉनसून ब्रेक के बाद मंगलवार से खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बारिश के अलर्ट को देखते हुए 17 जुलाई तक मानसून अवकाश बढ़ाया था। अब प्रदेश शिक्षा विभाग ने मंगलवार से दोबारा स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा प्रदेश के जिन क्षेत्रों में मौसम सामान्य है व सडक़ें भी बहाल हो गई है, वहां के शीतकालीन अवकाश वाले निजी स्कूल मंगलवार से खुल जाएंगे। वहीं, शिमला जिला में एसडीएम रोहड़ू, ठियोग, जुब्बल और रामपुर ने अपने स्तर पर छुट्टियों को दो दिन आगे 19 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। जिला किन्नौर, पांगी, भरमौर क्षेत्र में भी 17 जुलाई तक अवकाश बढ़ाया गया था। यहां भी सडक़ों व मौसम की स्थिति को देखते हुए ही स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के संबंध में निर्णय लेगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा 11 जुलाई को जारी आदेशों के अनुसार शीतकालीन अवकाश वालें स्कूलों में 10 से 15 जुलाई तक छह दिनों के मॉनसून ब्रेक की घोषणा की थी। इसके बाद 16 को रविवार का अवकाश था व मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए विभाग ने एक दिन का अवकाश ओर बढ़ाया था। वहीं सीबीएसई, आईसीएसई से एफिलेटिड स्कूलों को आदेश दिए गए है थे कि वह अपने स्तर पर एक दिन के अवकाश का निर्णय करें। इसक अलावा आदेशों में कहा गया था कि यदि आगामी दिनों में मौसम की स्थिति ठीक नहीं रहती तो एसडीएम व स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने के संबंध मे निर्णय ले सकते हैं।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *