आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल । स्कूल प्रवक्ता न्यू के कॉमर्स विषय का भर्ती परिणाम 7 मई तक निकालने पर रोक लग गई है। अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। सिर्फ अंग्रेजी भाषा में परीक्षा लिए जाने का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे। फरवरी, 2020 में राज्य लोकसेवा आयोग ने परीक्षा ली थी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सात मई को दोबारा सुनवाई निर्धारित की है। मामले में अभ्यर्थियों की मांग पर फरवरी में हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था। कॉमर्स के अभ्यर्थी अन्य विषयों की तरह हिंदी-अंग्रेजी माध्यम में इस परीक्षा को चाहते हैं।
लोकसेवा आयोग के माध्यम से स्कूल प्रवक्ता की भर्ती की जा रही है। सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से हुई परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग और उच्च शिक्षा निदेशालय के समक्ष आपत्ति जताई थी।इसके बाद आयोग ने इतिहास और राजनीति विज्ञान की परीक्षा को अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम से कराने का नया फैसला लिया था, लेकिन कॉमर्स विषय की हो चुकी परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। इसके चलते अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए परीक्षा रद्द करते हुए दोनों माध्यमों से परीक्षा लेने की मांग की है। अब हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम निकालने पर 7 मई तक रोक लगा दी है।