आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की अोर से 13 अप्रैल से संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों से अपने अधीन कार्यरत प्रवक्ताओं व शिक्षकों की सूची मांगी है।इससे पहले बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए 31 मार्च तक मुखियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे थे।
बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षाओं के जल्द परिणाम घोषित करने के लिए अधिक शिक्षकों की जरूरत होगी। उन्होंने अपने अधीनस्त कार्यरत दसवीं व बारहवीं कक्षा के सभी विषयों के पात्र प्रवक्ता व अध्यापक जो कम से कम तीन सालों से नियमित सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अनुबंध, पीटीए, एसएमसी शिक्षक जो कम से कम चार साल का अध्यापन अनुभव रखते हैं। एेसे शिक्षकों का डाटा सभी स्कूल मुखिया अपने यूजर अाइडी के माध्यम से नौ अप्रैल तक बोर्ड वेबसाइट पर भेज दें।