आवाज़ ए हिमचाल
मंडी। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शिक्षामंत्री रोहित ठाकुर से मिला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा, जिनमें 2010 में अनुबंध आधार पर नियुक्त प्रवक्ताओं की पदोन्नति सूची को फाइनल करना। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों में आंशिक बदलाव की मांग करते हुए इसे पहली अप्रैल से चार अप्रैल, 15 जुलाई से 21 अगस्त, दिवाली से दो दिन पहले और दिवाली के दो दिन बाद करने की मांग की है। साथ ही संघ ने सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए जाने वाले स्कूलों के लिए जो शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनमें बदलाव करने की मांग को भी रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि इन स्कूलों को डिनोटिफाई करने के लिए 2023-24 के सत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को आधार माना जाए। डिनोटिफिकेशन के 25 के स्थान पर 20 छात्रों की संख्या को निश्चित किया जाए।