आवाज़ ए हिमाचल
मंडी, 6 मई। बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार होकर भारी भरकम चरस की खेप लेकर जा रहा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान के निर्देशों पर मंडी-कमांद सड़क पर गौसदन के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान जब बीना नंबर प्लेट वाला एक स्कूटी सवार आया तो पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा। पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका तो स्कूटी से चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई।
तोलने पर यह खेप 1 किलो 206 ग्राम निकली। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया व्यक्ति विक्रम चंद पुत्र चमार निवासी गांव तराईला डाकघर बल्ह तहसील पधर जिला मंडी का रहने वाला है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।