ऊना: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद 2 युवकों ने मंदिर में लिए सात फेरे, हंगामा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना, 27 अप्रैल।  समलैंगिक विवाह को लेकर एक युवक के परिजनों की ओर से आपत्ति जताने पर हिमाचल प्रदेश के ऊना शहरी पुलिस चौकी में हंगामा हो गया। दोनों युवक एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। एक-दूसरे से जुदा करने पर एक युवक ने आत्महत्या की धमकी दे डाली। बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाते हुए उत्तराखंड के युवक के परिजनों को बुलाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊना का 25 वर्षीय युवक और उत्तराखंड का युवक सोशल मीडिया से संपर्क में आए। दोनों के बीच चैटिंग हुई। दोनों खुद के शादीशुदा होने का दावा कर रहे हैं। काफी समय पहले दिल्ली मंदिर में हुई शादी का वीडियो भी दिखा रहे हैं। दोनों बीच-बीच में आपस में मिलते थे। करीब पांच दिन पहले उत्तराखंड का युवक परिजनों को हरिद्वार में नौकरी करने की बात कह कर ऊना आ गया।

वह यहां दूसरे युवक के साथ रहने लगा। दोनों के एक साथ रहने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई। मामला संज्ञान में आने पर नगर परिषद ऊना के उपाध्यक्ष पवन कपिला ने उत्तराखंड के युवक से पूछताछ की और आधार कार्ड मांगा। उन्होंने किसी प्रकार के अनहोनी के अंदेशे को भांपते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। वे युवकों के साथ शहरी पुलिस चौकी पहुंच गए। बेटे के ऊना में होने से अनजान माता-पिता को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने आपत्ति जताई। उन्हें जुदा करने से गुस्साए युवक हंगामा करने लगे। पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों को शांत करवाया।

उत्तराखंड से परिजनों को चौकी में तलब किया। अब युवक के परिजन ऊना आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड निवासी युवक लड़कियों की तरह कपड़े पहनता है और आर्टिफिशयल गहने और अन्य सामान लेकर ऊना पहुंचा है। ऊना के युवक के माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *