मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आवाज़ ए हिमाचल
सोलन, 11 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के चिल्ड्रन पार्क के शौचालय में एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है व मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार शहर के बीचों-बीच स्थित चिल्ड्रन पार्क के टायलट में जाकर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा दी। जैसे ही लोगों ने वहां धुंआ उठते देखा तो तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। फिलहाल व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संतोष शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। उसके पास कोई भी सुसाइड नोट व अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सोलन शहर में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, इसलिए शहर में पुलिस द्वारा रेगुलर पेट्रोलिंग की जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।