आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, सोलन। जिला सोलन में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से सोमवार को जिले में 26 पशुओं की मौत हुई है। धर्मपुर में 12, नालागढ़ उपमंडल में 6, कंडाघाट में 4 और अर्की उपमंडल में 4 पशुओं की मौत हुई है। जिले में इस महामारी से पशुओं की मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 800 हो गया है। पिछले एक महीने में जिला सोलन में इस बीमारी से करीब 600 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है।
हालांकि सोमवार को लंपी वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं। पशुपालन विभाग द्वार इस बीमारी के नियंत्रित करने के दावे किए जा रहे, लेकिन पुशओं की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अभी तक इस महामारी के 13 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 8200 पशु इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। अभी भी जिले में करीब 5 हजार एक्टिव केस हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में इस रोग पर नियंत्रण के लिए लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पूरे जिले में पशुओं का टीकाकरण चला हुआ है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 15 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।