आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक सेब से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रक में भरी सेब की पेटियों को काफी नुकसान हुआ है। यह हादसा सोलन से सात किलोमीटर दूर जटोली के पास हुआ है। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक कोटखाई से 500 पेटी सेब भरकर दिल्ली के लिए निकला था। इसी बीच जब सोलन के जटोली के पास पहुंचा तो ट्रक में तकनीकी खराबी आने से वह बीच सड़क पर पलट गया।
ट्रक की बॉडी चेसी से अलग होकर गिर गई। इस हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया। बता दें कि हिमाचल में आजकल सेब सीजन अपने चर्म पर है। हिमाचल से हर दिन काफी ट्रक सेब लेकर बाहरी राज्यों को जाते हैं। यही ट्रक कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस साल शिमला-कालका नेशनल हाईवे पर कई बार ट्रक सड़क पर पलटने की घटनाएं सामने आई हैं। जाबली के पास एक मोड पर ही सेब से लदे 4 बड़े ट्रक पलट गए थे। इसी तरह शमलेच बाइपास पर भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।