आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। सोलन जिला में दस लोगों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जीनोम स्टडी के लिए भेजे गए रैंडम सैंपल के बाद यह खुलासा हुआ है। डेल्टा वेरिएंट पाए जाने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने जिलावासियों से कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने की अपील करते हुए उपमंडल अधिकारियों से भी विशेष टीमों का गठन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन एकत्र किए गए कोरोना सैंपल को टेस्ट के लिए सीआरआई कसौली भेजता है। वहां से रैंडम आधार पर लगभग डेढ़ माह पहले कुछ सैंपल जीनोम स्टडी के लिए भेजे थे। इन सैंपलों की करीब एक दिन पहले ही जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है, जिसमें करीब 10 लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। जिन लोगों में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है वह पूरी तरह से स्वस्थ है। इस संदर्भ में सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल ने बताया कि जिला में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है।