आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। पुलिस थाना नालागढ़ के तहत चेक में हेराफेरी कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला नीरू बाला ने बताया कि मेहता कॉलोनी के समीप उनकी नीरू ट्रेडिग कंपनी के नाम से दुकान है जिसे उसका बेटा चलाता था लेकिन उसकी मृत्यु के बाद पति जीके मेहता दुकान पर स्पेयर पार्ट का काम करता है। जिसका माल पिछले 20 साल से अंबाला की एक फर्म जसपाल सिंह से खरीदते है।
महिला के पति ने बताया कि इस बार भी माल की पेमेंट के लिए जसपाल सिंह को 12,092 व 16,645 रूपये के चेक दिए गए थे। जिसमें धोखाधड़ी कर 12,092 के चेक को 2,12,092 रुपये व 16,645 रूपये के चेक को 1,16,645 रूपये कर दिया गया है। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि करीब तीन लाख रुपये के चेक लगाए गए है जिसे तुरंत बैंक से आग्रह कर रुकवाया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अंबाला फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकान मालिक से तीन लाख की धोखाधड़ी हुई है। वहीं अंबाला फर्म के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।