आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
10 फरवरी।महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सोलन जिला में पात्र लाभार्थियों को अनुदान के रूप में 6.83 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के तहत नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मल्लपुर के गांव मलकू माजरा तथा ग्राम पंचायत भटोलीकंला के गांव कुजांहल में प्रदान की।
लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्थाई निवासियों को स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 50 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए संयंत्र व मशीनरी में 40 लाख रुपये तक के निवेश पर उपदान प्रदान किया जा रहा है। लोगों को जानकारी दी गई कि योजना के तहत 62 कार्यों को शामिल किया गया है जिसमें हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य शामिल किए गए हैं।
विशेष प्रचार अभियान के तहत अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में लक्षित वर्गों को अवगत करवाने के लिए पर्वतीय लोकमंच दाड़वां के कलाकारों ने कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग के गांव तनसेटा तथा ग्राम पंचायत बलेरा के गांव कुरमला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने बताया कि कम्यूटर एप्लिकेशन व समवर्ती क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग तथा बीपीएल परिवारों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों, जिनकी वार्षिक आय 02 लाख रुपए से कम हो को विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
कलाकारों ने जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
कलाकारों ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए हाथों को बार-बार धाने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेन्सिग नियम की अनुपालना करने का आग्रह भी किया गया।
कलाकारों ने इस अवसर पर लोगों को नशा निवारण के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। लोगों को नशे के दुष्प्रभावों तथा समाज पर होने वाले इसके विपरीत असर के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मल्लपुर की प्रधान सरोज देवी, उप प्रधान गुरदास सिंह चंदेल, ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज, उप प्रधान धर्म सिंह, पंचायत सचिव सुख राम, वार्ड सदस्य बाबू राम, ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कौशल, उप प्रधान लेखराज, वार्ड सदस्य चंचला कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।