आवाज ए हिमाचल
6 जनवरी । बर्फ के दीदार करने सोलंगनाला गए पर्यटक रात भर फंसे रहे। मंगलवार शाम चार बजे के बाद सोलंगनाला में शुरू हुई भारी बर्फ बारी से डेढ़ हजार पर्यटक वाहन सोलंगनाला में फंस गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस हरकत में आई और डीएसपी संजीव व एसएचओ मनाली संदीप के नेतृत्व में चार बजे रेस्क्यू का कार्य शुरू हो गया। जैसे जैसे बर्फ की रफ्तार तेज होती गई वैसे वैसे हालात खराब होते गए। रात 10 बजे तक 1500 में से आधे से अधिक गड़िया मनाली पहुंच गई। रात 12 बजे हालात और खराब हो गए।
हालांकि मनाली की ओर से रेस्क्यू करने गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कुछ एक पर्यटक जो टैक्सी में गए थे, वे तो आधी रात लौट आए। लेकिन अधिकतर पर्यटक अपनी गाड़ियां छोड़ने को तैयार नहीं थे। दो सौ से अधिक पर्यटक वाहन सोलंगनाला से पलचान के बीच फंसे रहे। पर्यटकों ने रात गाड़ी में ही बैठकर बिताई। भारी बर्फबारी के बीच पुलिस के आला अधिकारी दर्जनों जवानों के साथ पर्यटकों को रेस्क्यू करने में जुटे रहे।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उनके जवान मंगलवार शाम चार बजे से पर्यटकों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अब पर्यटक सुरक्षित मनाली लौट आए हैं।