आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड घटकर बिका। तिलहनों में लिवाली दर्ज की गई। इससे सरसों का तेल महंगा बेचा गया । शुरुआत में मूंगफली तेल 1530 से 1550 रुपए प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1520 से 1540 रुपए होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1335 से 1340 रुपए पर खुलकर,
अंतिम दिन 1330 से 1335 रुपए प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1290 से 1295 रुपए खुलकर 1295 से 1300 रुपए होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में गिरावट व् बढ़ोतरी दर्ज की गई । सप्ताह के अंत में सरसों महंगी बिकी। कपास्या खली में भाव भी मजबूती धारण किये हुए थे ।