सोमवर को केवल पठानिया के शाहपुर दौरे की तैयारियों में जुटे तीन पार्षद, जनता को देंगे कई सौगातें

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया सोमवार को शाहपुर की जनता को एक साथ कई सौगातें देंगे।केवल सिंह पठानिया सिविल अस्पताल में सीबी नेट मशीन का तोहफा देने संग नगर पंचायत शाहपुर द्वारा किए गए अस्पताल परिसर के सौंदर्यकरण व शौचालय के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे। केवल पठानिया के इस कार्यक्रम को सफल बनाने का ज़िम्मा नगर पंचायत के मनोनीत पार्षदों राजीव पटियाल, संजीव उपाध्याय व पूर्व उपाध्यक्ष तथा पार्षद विजय गुलेरिया ने उठाया है। तीनों पार्षद रविवार को दिन भर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। अहम यह है कि नगर पंचायत के कार्यक्रम में पहली बार आ रहे विधायक केवल सिंह पठानिया के स्वागत में कोई कसर न रह जाए इसके लिए तीनों पार्षदों ने दिन रात एक कर दिया है। तीनों पार्षदों द्वारा धाम का आयोजन भी किया जा रहा है।

मनोनीत पार्षद राजीव पटियाल, संजीव उपाध्याय व विजय गुलेरिया ने बताया कि विधायक केवल सिंह पठानिया दोपहर करीब 12 बजे शाहपुर अस्पताल परिसर में पहुंचेंगे। इस दौरान उनका बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत होगा। विधायक नगर पंचायत द्वारा करवाए गए अस्पताल परिसर के सौंदर्यकरण, शौचालय के जीर्णोद्धार व सीबी नेट मशीन का शुभारंभ करेंगे।उसके बाद सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान धाम का आयोजन भी किया गया है।

यहां बता दे कि सीबी नेट मशीन स्थापित होने के बाद टीबी क्षय रोग बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब जांच कराने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। आसानी से जांच होने के बाद महज दो घंटे में रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके बाद मरीज को इलाज कराने में ज्यादा तकलीफ नहीं उठाना पड़ेगी।आधुनिक तरीके से बनी यह मशीन टीबी के एक वाइरस की भी पहचान कर बता देगी।निजी अस्पतालों व अन्य जगह हजारों रुपए में होने वाली इसकी जांच शाहपुर अस्पताल में मुफ्त होगी।

केवल सिंह पठानिया ने विधायक बनने के बाद सबसे पहले अस्पताल परिसर में इंटरलॉक टाइल्स डालने के आदेश नगर पंचायत शाहपुर को दिए थे। विधायक के आदेशों पर नगर पंचायत ने अस्पताल परिसर में चार चांद लगाने संग कई सालो से बन्द पड़े शौचालय के जीर्णोद्धार भी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *