आवाज़ ए हिमाचल
02 सितम्बर । हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू की अध्यक्षता में हरोली के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निदेशक को ज्ञापन सौंपा और सोमभद्रा नदी को बचाने की मांग उठाई। ऊना में अवैध खनन से सोमभद्रा नदी में हो रहे नुकसान को लेकर हरोली ब्लॉक कांग्रेस ने गुरुवार को उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति से मुलाकात की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि की भाजपा सरकार में सोमभद्रा नदी अपना अस्तित्व खो रही है। सरकार के संरक्षण के चलते स्वां नदी का सीना छलनी हो रहा है और अब सोमभद्रा को नुकसान हो रहा है।