आवाज ए हिमाचल
29 दिसम्बर। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने की वायदा कीमत में आज तेजी आई, जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.11 फीसदी बढ़कर 50,067 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले पांच सत्रों में सोना 50,000 से 50,500 के स्तर पर रहा है। एमसीएक्स पर आज चांदी वायदा 0.24 फीसदी घटकर 68,650 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दिए जाने के बाद आज सोने की दरें थोड़ी अधिक थीं। अमेरिका के शीर्ष सांसदों के बीच 900 अरब डॉलर के राहत पैकेज संबंधी समझौते पर सहमति बन गई है। इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों और जरूरतमंदों की मदद तथा टीका मुहैया कराने के लिए किया जाएगा। इससे सोने की कीमत प्रभावित हुई और यह 0.1 फीसदी बढ़कर 1,875.61 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी में भी आई तेजी
चांदी की बात करें, तो यह 1.3 फीसदी उछलकर 26.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि प्लैटिनम 0.7 फीसदी चढ़कर 1,038.46 डॉलर और पैलेडियम 0.8 फीसदी बढ़कर 2,342.79 डॉलर हो गया। निवेशकों ने इस कदम की खुशी मनाई, वॉल स्ट्रीट में तेजी आई और अधिकतर एशियाई बाजार भी हरे निशान पर थे।इस संदर्भ में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा कि, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना महामारी राहत और सरकारी खर्च बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद बाजार में भावनाओं को बढ़ावा मिला है। सोना में अमेरिकी पैकेज और कमजोर डॉलर के चलते उछाल आया।’ दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स गुरुवार के 1,167.53 टन के मुकाबले सोमवार को 0.20 फीसदी बढ़कर 1,169.86 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है
इस साल 25 फीसदी बढ़ी कीमत
वैश्विक रैली के बीच भारत में इस साल सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। महंगाई और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ सोने को बचाव के रूप में देखा जाता है। अगस्त में सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।