आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । युवा रेस्लर सोनम मलिक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी जबकि विनेश फोगाट की भावनात्मक बातें भी खेल संस्था का रुख नरम नहीं कर सकीं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश को टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के तीन मामलों के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया था।
साथ ही 19 साल की सोनम को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने खेलों के लिए रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण स्टाफ की मदद मांगी थी। महासंघ के सूत्र ने कहा सोनम ने नोटिस का जवाब दे दिया है और वादा किया है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगी। महासंघ जल्द ही इस मामले पर फैसला करेगा।