सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए सैनिक ज्योति कौंडल:घर पहुंचते ही चिंखोंपुकार से गुंजा भरूपलाहड़

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

..प्रतिनिधि,लंज

22 नवंबर।शाहपुर विधानसभा के भरूपलाहड़ निवासी सैनिक 26 वर्षीय ज्योति कौंडल की पार्थिव देह का रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस दौरान क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने ज्योति की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यहां बता दे कि सैनिक ज्योति कौंडल की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई,शहीद ज्योति कौंडल (26) पुत्र छोटू राम अरूणाचल में जरनल रिज़र्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रेप) में सेवाएं दे रहे थे । जवान ज्योति कौंडल की पार्थिव देह रविवार सुबह पैतृक गांव भरूपलाहड़ लाई गई।

देह के घर पहुंचते ही सारा क्षेत्र चिंखों पुकार से गूंज उठा।देह को देख परिजनों सहित हर कोई बिलख-बिलख कर रोने लगा। माता सलोचना देवी, पिता छोटूराम, पत्नी कविता चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल था।देह के साथ आए जवान ने बताया कि ज्योति कौंडल ड्यूटी पर तैनात था उस दौरान उनकी छाती में दर्द होने लगा।

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों को वीरवार शाम को इसकी जानकारी मिली,जिसे सुनते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ज्योति अपने पीछे माता,पिता सलोचना देवी छोटू राम,पत्नी कविता चौधरी , बड़ी बहन जिसकी की शादी हो चुकी है व छोटी बहन को छोड़ गया।

वे अपने माता पिता का इकलौता बेटा था तथा तीन माह पहले ही उनकी शादी हुई थी।हिमाचल पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने हवा में फायर कर उन्हें सलामी दी।जवान ज्योति कौंडल के ताया के लड़के विजय कुमार ने मुखाग्नि दी।इस मौके पर डीएसपी सुनील राणा, एचएचओ हेमराज शर्मा,नायव तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानियां,काग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिव केवल सिंह पठानियां,

जिला परिषद शाहपुर संजय कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान नरेश कुमार, मनेई पंचायत प्रधान कृपाल सिंह संधू, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, उप प्रधान रक्षपाल सिंह सहित सैंकडों लोगों ने सैनिक ज्योति कौंडल को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *