आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
13 मार्च।जिला कुल्लू के उप तहसील सैन्ज में गौरी शंकर आश्रम में शिवरात्रि का आयोजन किया गया,जिसमें पूरा दिन ओम नमः शिवाय का जाप चला रहा और दूसरे दिन भंडारे का आयोजन किया।इस दौरान पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश व स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी भाग लेकर माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया।गौरी शंकर आश्रम के महंत नागा बाबा चेतन गिरी जी महाराज और उनके गुरु भाई महंत नागा बाबा कृष्णागिरी ने कहा की यह परंपरा हमारे गुरु महाराज दिगंबर श्री शंकर गिरी जी महाराज ने शुरू की थी जो कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है।इस भंडारे में घाटी के जनप्रतिनिधि व सैंज घाटी के और दिगंबर श्री शंकर गिरी जी महाराज के विभिन्न स्थानों से भक्तगण ने आकर शिवरात्रि में भाग लिया व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भंडारे का आयोजन घाटी की 16 पंचायतों व विभिन्न स्थानों से शंकर गिरी महाराज जी के भक्तों के सहयोग से हुआ और आज स्वच्छता अभियान के तहत गौरीशंकर आश्रम के आस पास सफाई की व महन्त चेतन महाराज ने जनता गुजारिश की की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और नदी नाले व धार्मिक स्थल को साफ रखे।