आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह, बंजार/सैंज। शिक्षा खंड सैंज के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैंज में आयोजित खंड स्तरीय अंडर-14 छात्र वर्ग टूर्नामेंट में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में चार स्कूलों ने पहुंच बनाई जिनमें शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर व सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैंज आपस में भिड़ेंगे, जबकि सेमीफाईनल राउंड में हाई स्कूल मझाण ने सीसे स्कूल कनौन को पछाड़कर फाईनल राउंड में जगह बनाई। कबड्डी के क्वार्टर फाईनल राउंड के लिए सीसे स्कूल सैंज का मुकाबला किड्स किंग्डम स्कूल सैंज से, कैप्टन हनीफ़ फाउंडेशन स्कूल सैंज का सीसे स्कूल देहुरी से तथा हाई स्कूल रुआड़ का मैच सीसे स्कूल शैंशर से होगा।
खो-खो में सीसे स्कूल सैंज को हराकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भलाण बढ़त बनाए हुए हैं जबकि क्वार्टर फाइनल राउंड में सैंज को पछाड़कर शैंशर ने सेमीफाईनल राउंड में जगह बनाई तथा क्वार्टर फाईनल का दूसरा मुकाबला सीसे स्कूल शैंशर व कनौन के बीच होगा । बैडमिंटन के सेमीफाईनल में हाई स्कूल रोआड़ को हराकर देहुरी तथा हाई स्कूल सिंहण को मात देकर सीसे स्कूल सैंज फाइनल राउंड में पहुंचा।
सैंज खंड के खेल प्रभारी मोहन राकेश गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता की सांस्कृतिक स्पर्धाएं शाम 6 बजे से आयोजित की जा रही हैं । इस दौरान जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी किशोरी लाल कटोच, जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन के सदस्य बलबीर ठाकुर ने भी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया । खंड के खेल प्रभारी मोहन राकेश गौतम ने बताया कि सभी खंडों के विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 5 से 7 जुलाई तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गड़सा में भाग लेंगे ।