आवाज ए हिमाचल
महेंद्र सिंह
28 जुलाई: सैंज घाटी के ग्राम पंचायत शेंसर देहुरीधर में भारी बारिश के के घरो में पानी घुस आने के साथ लोगों के खेतों में पानी आने से फसल बर्बाद होने के साथ जमीन को भी नुक्सान पहुंचा है। डंगे ढहने के अतिरिक्त किसानों के खेतों में टमाटर, गोभी, बन्दगोभी, मक्की व राजमाह की फसल खराब हो चुकी है । लिंक रास्ते भी खराब हुए है । लोगों को पैदल अपने गांव पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है ।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि निउली शेंशर रोड में भारी बारिश से जो नुक्सान हुआ है उसकी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी गई है तथा रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने लोगों की मदद करने का आश्वासन देते हुए लोगों से अपील भी की है कि वह केवल जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें ।
इन्हें हुआ नुक्सान-
जोगराज, मनसू राम, प्रेम सिंह, आलम चन्द, मघू राम, छापे राम, कृष्ण चन्द तथा कमला देवी सहित कुछ अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचा है।