सैंज घाटी की शैंशर पंचायत में लगा निःशुल्क मेडिकल शिविर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
10 फरवरी।कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शैंशर में भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से चलाई गई योजना जीवनधारा के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की तरफ से लोगों की स्वास्थय जांच हेतू शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान ग्राम पंचायत शैंशर के लगभग 70 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाकर मुफ्त में दवाइयां प्राप्त की।

शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम के डाॅक्टर कोक सिह रावत,फार्मासिस्ट सचिन शर्मा, लैव टेक्नीशियन रंजीत सिंह,आशा वर्कर खिम दासी, राजमल,सत्यम और शैंशर पंचायत के पूर्व उप-प्रधान तुलसी राम ,आत्मा राम, हिरा सिह , राम लाल , उदय राम , खूव राम सहित कई लोग उपस्थित रहे।लोगों ने जीवनधारा योजना का भरपूर लाभ उठाया और प्रदेश सरकार और सीएमओ कुल्लू डाॅ सुशील शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया और मांग भी की कि समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन पंचायत स्तर पर होता रहे,साथ ही सीएमओ कुल्लू सुशील शर्मा ने कहा कि जल्द ही शैशर के साथ लगती पंचायत देउरीधार पंचायत मे मनु टैंपल के पास सिंहण गांव में भी इस योजना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

* सैंज में 150 के हुए कोरोना टेस्ट,सभी निगेटिव

सैंज स्वास्थ्य केंद्र में आज करोना टेस्ट किए गए,जिसमें सैंज घाटी की सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों व मिड डे मील वर्कर सहित 150 लोगों के टेस्ट किए गए।सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग टेकचंद ने जानकारी दी कि सभी टेस्टों की रिपोर्ट सही आई है।आज घाटी में कोई भी मामला नहीं आया,जो राहत की बात है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *