आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 10 जून। आज सैंज घाटी़ के ग्राम पंचायत देऊरीधार में पंचवटी नेचर पार्क बनाने को लेकर जगह देखने वीडियो बंजार केर सिंह ठाकुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मंदिर कमेटी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। मनु ऋषि मंदिर में जो टूरिज्म घूमने आते हैं और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा नेचर पार्क निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पंचवटी नेचर पार्क बनाया जा रहा है और यहां पर मनु ऋषि मंदिर के आसपास सुंदरता को कायम रखा जाए। वहीं देवता कमेटी कारदार प्रेम सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि प्रधान भगतराम, उपप्रधान हेम दास, महिला मंडल, युवक मंडल और सहायता समूहों ने इस पंचवटी नेचर पार्क को जल्द तैयार करने कि मांग उठाई।
वीडिय केर सिंह ठाकुर व जेई भारत भूषण ठाकुर का कहना है कि जल्द ही एस्टीमेट तैयार करके अधिकारी को भेजा जाएगा और जल्द ही पंचवटी नेचर पार्क का काम शुरू हो जाएगा। जो ग्राम पंचायत देऊरीधार जनता के लिए जल्द तैयार किया जाएगा।