आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शुक्रवार को सैंकड़ों की तादाद में कोविड काल में सेवा देने वाले कोविड वॉरियर्स प्रदेश सचिवालय के बाहर पहुंचे और मुख्यमंत्री से सेवा विस्तार की गारंटी मांगी। इस दौरान भारी तादाद में कोविड वॉरियर्स ने अपनी मांगों को लेकर टॉललैंड से सचिवालय तक यात्रा निकाली।
बीते दिनों सुक्खू सरकार ने कोविड वॉरियर्स को 30 सितंबर तक सेवा विस्तार देते हुए सेवा समाप्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए थे। जिसके बाद कोविड वॉरियर्स शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे। पूर्व सरकार ने कोरोना काल के दौरान आउटसोर्स के जरिए इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के आधीन भर्ती किया था। पूरे प्रदेश में 40 हजार कर्मचारी आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं जिसमें से 1800 के करीब स्वास्थ्य विभाग में कोविड वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं।
कोविड वॉरियर ने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों को याद करते हुए कहा कि उन्हें भी सेवा विस्तार की गारंटी दी जाए। उन्होंने सुक्खू सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें सेवा विस्तार दे और कोविड वॉरियर्स के लिए एक पॉलिसी भी बनाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में उन्होंने सेवाएं दी है। जब ज्यादातर लोगों में डर का माहौल था।
अभी भी वह स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले करीब 3 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं मिला है और आगे भी नौकरी रहने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वे सचिवालय पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर वे अपनी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे।