आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
01 मई।सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला नूरपुर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के नूरपुर जिलाध्यक्ष रमेश राणा ने किया। शिविर में सिविल हॉस्पिटल पठानकोट की टीम ने डॉ माधवी के नेतृत्व में भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने की। पंकज हैप्पी ने बताया कि युवा मोर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 1 से 16 मई तक संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि जब 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण होगा तब इस आयु ग्रुप के लोग अगले 2 महीने तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे तो पूरे प्रदेश व देश मे रक्त का संकट आएगा। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए युवा मोर्चा सभी युवाओं से अपील करता है कि वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान अवश्य करे। इस मौके पर 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौक़े पर कांगड़ा बैंक के उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदर्श शर्मा, महासचिव हरनाम डढवाल व मनोज शर्मा ,शेखू जरयाल, गैरी राजपूत, दविन्द्र विंदा,रजत, मनोज कालू, वरुण पठानिया, हरप्रीत संधू, व नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया आदि उपस्थित थे।