सेवा भारती एवं खेल मंत्रालय कांगड़ा द्वारा मंडी में होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

5 नवंबर। सेवा भारती एवं खेल मंत्रालय कांगड़ा हर साल अलग-अलग जिले में अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाता है, और इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति जिला मंडी में यह प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। जो 13 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेंगी। बता दें की टूर्नामेंट 3 दिन के लिए होंगें। सभी खिलाड़ियों को रहने खाने की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। इसमें वॉलीबॉल, कब्बड्डी, हाईजंप, लॉन्गजंप, 16०० मीटर की दौड़ इत्यादि । इसमें वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 का इनाम दिया जाएगा जबकि दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 8000 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को,

5000 इनाम दिया जाएगा। यहां ख़ास बात यह है कि मंडी में जो भी टीमें विजेता रहेंगी उन्हें जोगिंदर नगर में होने वाली खेल प्रतियोगिता में हिस्सा बनाया जाएगा । जिसमें विभिन्न जिलों के कोच होंगे और जोगिंदर नगर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को ₹15000 का इनाम दिया जाएगा। जो खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हवाई कर के आएंगे उन्हें युवा आगे बढ़े क्लब की ओर से शुल्क प्रदान किया जाएगा। इसमें अधिकारी वरुण कुमार, आदित्य,अंचल खिलाड़ियों की व्यवस्था में रहेंगे,

जबकि उच्च अधिकारी साहिल चौधरी ( खेल मंत्रालय अध्यक्ष मंडी ) एवं अभय डोगरा ( खेल मंत्रालय अध्यक्ष कांगड़ा ) भी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। खेल मंत्रालय ने खेल के लिए कुछ नियम तय किए हैं जिनके अंतर्गत यदि कोई कोई खिलाड़ी किसी भी प्रकार का नशा करते हुए पकड़ा गया या कोई भी शरारत करते हुए पाया गया तो उसे तभी गेम से बाहर निकाल दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार खिलाड़ी स्वयं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *