आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी।उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग में कानूनगो एवं पटवारियों के रिक्त पदों के दृष्टिगत विभाग से सेवानिवृत कानूनगो एवं पटवारियों को पारिश्रमिक के आधार पर अल्प अवधि के लिए नियुक्त करने के लिए सरकार के निर्णय के अनुरूप कार्यों के इच्छुक सेवानिवृत कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 18 जनवरी तक कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।