सेवानिवृत्त जवानों ने मनाया बीएसएफ का 59वाॅ॑ स्थापना दिवस 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमवीर जागृति मंच के वैनर तले आज सीमा सुरक्षा सेवानिवृत्त समस्त सेनानियों द्वारा बीएसएफ का 59वाॅ॑ स्थापना दिवस नीशा पैलेस गंगथ में रिटायर्ड आईजी बीएसएफ रमेश सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।

इस स्थापना दिवस पर अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बल सेवानिवृत्त सेनानियों को भी मेहमान के तौर पर बुलाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अपने शहीद साथियों की याद में मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई। कार्यक्रम में सभी आए रिटायर्ड सीमा सुरक्षा बल व केन्द्रीय सुरक्षा बल कर्मचारियों ने अपने अपने विचार सांझे किए तथा हिमवीर जागृति मंच द्वारा सबसे सीनियर बीएसएफ से रिटायर्ड हैड कांस्टेबल परशोतम सिंह को सम्मानित किया गया।

 

रिटायर्ड आईजी रमेश सिंह ने कहा कि आज से 58 वर्ष पहले सीमा सुरक्षा बल का गठन हुआ था। इन 58 वर्षों में सीमा सुरक्षा बल ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के साथ आंतरिक सुरक्षा में और विभिन्न आपदाओं के दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों जो कन्वेंशनल लड़ाई है उसका खतरा कम है और प्रोक्सी वॉर का खतरा ज्यादा है ऐसे में सीमा सुरक्षा बल महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ जो अन्य बल है जैसे कि केन्द्रीय सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एस.एस.पी., सी.ए.एस.एफ. इनका भी रोल उतना महत्वपूर्ण होने वाला है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *