आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
21 फरवरी । पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय नारायण चंद पराशर जी की 21वीं पुण्यतिथि नादौन विधानसभा के सेरा में मनाई गई, जिसमें भारतीय क्षत्रिय घिरथ वाहति चांग महासभा के जिला अध्यक्ष शंकी ठुकराल, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, जनरल सेक्टरी कमल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नादौन सुरेश चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष रिशव चौधरी, युवा जनरल सेक्ट्री दीपक चौधरी युवा ब्लॉक अध्यक्ष विनित चौधरी, जनरल सेक्टरी अभिषेक चौधरी, महासभा के मुख्य सलाहकार रिटायर्ड प्रिंसिपल विजय चौधरी, प्रिंसिपल महिंदर चौधरी, महासचिव दुर्गेश पाल, चंदू लाल चौधरी, प्रिंसिपल मदन लाल, नीलम चौधरी, बलबीर चांद, एसएस कर्नल कोहली, सोनू कुमार प्रधान सेरा ब उपप्रधान पृथ्वी चंद एवम वाइस चेयरमैन एच. आरटीसी विजय अग्निहोत्री जी ने स्वर्गीय नारायण चंद पराशर जी को विशेष रूप से श्रदांजलि अर्पित की ।
सभा की मांग पर विजय अग्निहोत्री ने इस दौरान सभा के उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की स्वर्गीय नारायण चंद पराशर जी की प्रतिमा को मिनी सचिवालय में लगाने के लिए प्रयास करूंगा। सभा के जिलाध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने इस दौरान कहा की जब चुनाव नजदीक आते हैं तो कुछ राजनैतिक दल स्वर्गीय नारायण चंद पराशर जी का स्टेच्यू लगाने के बारे में बात करते हैं और जीतने के बाद उनकी ये बात मात्र चुनावी जुमला बन कर रह जाती है, पर इस बार सभा के लोगों ने मांग की है कि स्वर्गीय नारायण चंद जी की प्रतिमा चुनाव से पहले लगनी चाहिए, ताकि यह इस बार भी चुनावी जुमला न बन कर रह जाये ।
शैंकी ठुकराल ने कहा कि स्वर्गीय पराशर जी ने नादौन विस् क्षेत्रं में अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य करवाये हैं वह एक मिसाल हैं।