आवाज़ ए हिमाचल
शिमला।प्रदेश में सेब सीजन के दौरान फर्जीवाड़े से बचने के लिए शिमला पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इस बार सेब खरीद के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लदानियों को केवाईसी करवाना होगा। इसके अलाव वाहन चालाकों का भी पूरा निरीक्षण करने के बाद उन्हें एंट्री दी जाएगी। सेब खरीद के नाम पर ठगी करने वाले कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा। गौर हो कि शिमला में करीब 50 हजार करोड़ का सेब का कारोबार होता है।
पिछले वर्ष भी सेब सीजन में 40 से 45 हजार वाहन शिमला पहुंचे थे। सेब सीजन के दौरान सेब खरीद के नाम पर बागबानों से ठगी के कई मामले सामने आते हैं। क्योंकि, इन दिनों फर्जी दस्तावेज तैयार करके सेब लेने कई ट्रक शिमला पहुंचते हैं। एसपी ने कहा कि सीजन के लिए शिमला के शोघी, नैना बल्ग, गिरीपुल, नारकंडा, फेडीजपुल, बल्ग, और कड्डू में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं। 15 जुलाई से पुलिस कंट्रोल रूम शुरू कर दिए जाएंगे। सेब सीजन को लेकर अगले सप्ताह तक पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी।